नीमच। जिला पुलिस कप्तान अमित तोलानी के निर्देशन, एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन व जीरन थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर के नेतृत्व में हर्कियाखाल चौकी प्रभारी फतेहसिंह आंजना व उनकी टीम ने बुधवार सुबह एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने अवैध गौवंश से भरे कई ट्रक पकड़े है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने टीम ने हर्कियाखाल चौकी के समीप नाकाबंदी के दौरान चार अलग-अलग ट्रकों को रोका। जिनकी तलाशी लेने पर उनमे बड़ी मात्रा में अवैध गौवंश पाएं गए, जिन्हें पुलिस टीम ने जप्त कर गौशाला पहुंचाया। जहां पुलिस द्वारा गौवंश की गणना की जा रही है। साथ ही पुलिस ने चारों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस यह भी पूछताछ करेगी कि, उक्त गौवंश आरोपी कहां से कहां ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस कागजी कार्यवाही में जुटी है।