logo

चचोर में हो रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र का घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है भारी भ्रष्टाचार

*चचोर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण चरम सीमा पर हैं वहीं ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है भारी भ्रष्टाचार। हो रहा है घटिया निर्माण* चचोर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच ।मध्य प्रदेश। मनासा तहसील भ्रष्टाचार में अव्वल नंबर पर होती जा रही है जिधर देखो जिधर भ्रष्टाचार और जनता के पैसों का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। ठेकेदार और इंजीनियर।। एक तरफ विधायक महोदय करोड़ों की सौगात देकर मनासा तहसील को विकास की सौगात दे रहे हैं। तो वहीं इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं ठेकेदार और इंजीनियर जब हमारी टीम पहुंची ग्राम चचोर में उपस्वास्थ्य केंद्र पर तो पाया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की छत को ना तो समय पर पानी पिलाया जा रहा है। जिस वजह से छत में अपना रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है । आप देख सकते हो इस फोटो में छत ने अभी से क्रैक होना स्टार्ट कर दिया है और सरिया जहां 12 से 14 mm का उपयोग किया जाता है वहीं ठेकेदार द्वारा 8 से 10 mm का सरिया उपयोग किया जा रहा था ।जैसे ही उनको हमारी जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत आनंन-फानन में सरिया हटाकर 10 और 12 का सरिया लगा दिया यह एक भ्रष्टाचार की ही देन है क्योंकि जब हमारी टीम ना जाती तो यह 8 और 10 का सरिया ही उपयोग कर रहे थे ।यह बिल्डिंग जो एक अस्पताल का रूप लेगी आसपास कहीं पर भी ऐसा अस्पताल नहीं है और इस अस्पताल में भारी भरकम भ्रष्टाचार हो रहा है क्योंकि यह अस्पताल किसी भी इंजीनियर की देखरेख में ना होते हुए। यहां पर जो ठेकेदार कार्य कर रहे हैं वह एक लावारिस की तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सीमेंट कंक्रीट और घटिया सरिया का उपयोग कर रहे हैं सीमेंट भी पूरी मात्रा में नहीं डाली जा रही है।। और यह अस्पताल एक घटिया निर्माण की सौगात हे।। जो आने वाले भविष्य में जनता के साथ खिलवाड़ हैं ।जो घटिया निर्माण का उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम चचोर को मिलेगा। जब हमने ठेकेदार वरुण मिश्रा और गोपाल बरडिया से बात करनी चाहि तो उन्होंने अपनी बात से पल्ला छाड़ते हुए कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।। हमारी टीम को देखकर यह गलती मान रहे हे।आगे से ऐसा सरिया उपयोग नहीं करेंगे।पर आगे भी किया होगा तो क्या पता । इस तरह का,8,,10,,का सरिया उपयोग किया जाएगा इस बिल्डिंग में तो क्या यह बिल्डिंग ऐसी ही रहेगी हो सकता है भविष्य में यह बिल्डिंग डबल मंजिल भी हो जाए या ट्रिपल मंजिल भी हो जाए तो क्या इन घटिया सरिया के लेंटर के सहारे यह बिल्डिंग टिक जाएगी इसकी गहन जांच होनी चाहिए।।। समय रहते इस उप स्वास्थ्य केंद्र के कंस्ट्रक्शन की जांच ना की गई तो भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।। जिसका जिम्मेदार कौन होगा।। स्पष्टीकरण के लिए हमारे पास वीडियो फुटेज पड़े हैं।।

Top