logo

सर्दी से राहत के लिए पद्मिनी ने बांटे कम्बल

निम्बाहेड़ा। मानव सेवा कार्यों के लिए समर्पित क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल के वीरा केन्द्र पद्मिनी ने शीतकालीन मौसम में सर्दी से बचाव के लिए जरूररतमंदों को गर्म कम्बल वितरित की। वीरा केन्द्र पद्मिनी की सचिव वीरा प्रियंका नाहर ने बताया कि निम्बाहेड़ा उपखण्ड के करथाना और गुर्जरों की झोपड़ी ग्राम में वीरा केन्द्र पद्मिनी की वीरा टीना नाहर की ओर से जरूरतमंद लोगों को 65 गर्म कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल की रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत, अल्पना चपलोत, शिल्पा मारवाड़ी, कल्पना चपलोत, ओझल ढेलावत, ज्योति जैन, खुशबू ढेलावत, सुनीता महावर आदि वीराऐं मौजूद रही।

Top