logo

ईंटो का तालाब ग्राम में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप

अंतिम पंक्ति में बैठे आमजन को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ- नवलखा* छोटीसादड़ी। निम्बाहेड़ा विधानसभा के छोटीसादड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत ईंटो का तालाब में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत, कैलाश गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश आमेटा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ एवं कार्यक्रम प्रभारी ने की। संकल्प यात्रा के दौरान ब्लॉक स्तर के विभिन्न विभागों के ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी आमजनों को दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा की जो पात्र व्यक्ति जो पहले योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए, उन्हें विकसित भारत यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में योजनाओं से जोडकर उन्हें लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी दिलाई। कार्यक्रम में नवलखा ने आमजन को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेन्ट इन्फास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि में पात्र वंचित लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत सरपंच एवं समस्त वार्ड पंचों ने किया, वहीं अंत में आभार विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक ने व्यक्त किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दिनेश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र मेनारिया, पीईईंओ रूप किशोर मीणा, निम्बाहेड़ा नगर मण्डल उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, सरपंच प्रतिनिधि वेणीराम मीणा, उपसरपंच शिवराज मीणा, पुरुषोत्तम सोनी, बंटी गुर्जर, विष्णु टांक, ग्राम रोजगार सहायक परसराम शर्मा एवं समस्त वार्ड पंच, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Top