रिपोर्टर मुकेश राठौर ✍️ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा रजिस्टर्ड सेवा समिति भानपुरा से प्रेरणा लेकर रामपुरा नगर में भी नगर के युवाओं द्वारा प्रतिदिन गौ सेवा संकल्प समिति द्वारा गोवंश को प्रतिदिन प्रातः गाय को हरा चारा खिलाने का कार्य किया जा रहा है नगर के युवकों द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में समिति को नगर का भरपूर सहयोग मिल रहा है एवं समिति द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा कर सभी अपना अपना सहयोग इस पुनीत कार्य में कर रहे हैं गो सेवा में लगे नगर के युवा सुबह पांच बजे उठकर नगर के विभिन मोहल्लो में घूम घूम कर गौ माता को हरे घास को खिलाने का काम बड़ी ही सेवा भाव से करते हे गोवंश की सेवा के लिए किए जा रहे हैं इस पुनीत कार्य में सेवाएं देने पर कमलेश पोरवाल चंद्रप्रकाश परक्या दीपू एवं प्रकाश कुशवाह आशीष मुथा का विशेष योगदान रहा रामपुरा नगर में गाय सेवा के लिए समिति का सदस्य बनाकर सेवा की जा सकती है। समिति प्रतिदिन गाय की सेवा के लिए योजना बनाती है। इसके लिए शहर का कोई भी नागरिक समिति से जुड़कर गौ सेवा में अपना योगदान दे सकता है।