शोक संवेदना अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता हैं कि नीमच जिले की रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनड़ा के सरपंच प्रतिनिधि नागेश्वर एवम किशन के पूज्यनीय पिता श्री रामसिंह जी का आज सुबह 4.30बजे निधन हो गया है ।बंदडा में आज गुर्जर समाज में शोक की लहर । परिवार को भगवान इतने बड़े वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। परम पिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ओम शांति ओम शांति ओम शांति ????????