Neemuchhulchal महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली :- स्थानीय कपड़ा बर्तन एवंम सराफा व्यापारियो का स्नेह मिलन समारोह दिनांक 25 दिसंबर को दिगंबर जैन मांगलिक भवन पाण्डे जी की बावड़ी पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संगठन के साथ सर्राफा व्यापारियो ने भी संगठन के साथ जुड़ते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।आज आयोजिति मिलन समारोह के दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे हुई बैठक मे सर्राफा व्यापारियो ने भी संगठन मे शामिल होकर संगठन के नियमो का पालन करने की बात कही। ज्ञात रहे कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी प्रत्येक चतुर्दशी पर अपने अपने कारोबार का अवकाश रखते है। इस नियम का अब सर्राफा व्यापारी भी पालन करते हुए हर चतुर्दशी पर अपने कारोबार पर अवकाश रखेगे। आज आयोजित बैठक मे नरेंद्र सोनी कैलाश सोनी पंकज जैन यश भण्डारी सचिव विजय भण्डारी अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने विचार व्यक्त किए ओर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। सभी लोगो ने आज आयोजित मिलन समारोह मे संगठन के युवा व्यापारियो ने क्रिकेट मैच खेलकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।