logo

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना एवं सांचौर विधायक चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलन कर अष्ठम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ

Neemuchhulchal शिविर के प्रथम दिन 4771 मरीजों ने पाया चिकित्सकीय परामर्श 392 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किये गये निम्बाहेड़ा 25 दिसम्बर 2023 पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल जी आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश जी आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2023 सोमवार से निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले अष्ठम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आँजना, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी एवं पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहर लाल आँजना ने सोमवार प्रातः वैदिक मत्रोंचार एवं विधिवत दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के दौरान भरत आंजना, पूरण आंजना, विक्रम आंजना, चंद्रेश आंजना, ध्रुव आंजना सहित आंजना परिवार के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। शुभारंभ के पश्चात पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना एवं सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने शिविर का अवलोकन कर मरीजों से मिले एवं मरीजों के लिए लगाए गए बीमारी के काउंटर जिसमे पंजीकरण, पूछताछ एवं वाॅलिएंटर, रजिस्ट्रेशन, त्वचा रोग, कान नाक गला रोग, अस्थि एवम् जोड़ रोग, स्त्री रोग एवम बाँझपन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे, सोनोग्राफी, दंत चिकित्सक, दवा वितरण केन्द्र, सर्जरी ओपीडी, नाक कान गला, महिला रोग, मैडिकल ओपीडी, नेत्र ओपीडी, विशेषज्ञ, सर्जिकल वार्ड (पुरुष),सर्जिकल वार्ड (महिला) एवं नेत्र वार्ड (पुरुष) इत्यादि चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा मरीजों कों शिविर में उपलब्ध कराई चिकित्सकीय सेवाए व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर की निदेशक डाॅ अनिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर के पहले दिन 4771 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया एवं निरीक्षण के पश्चात नेत्र, गायनिक एवं सामान्य सर्जरी हेतु 392 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के प्रभारी डाॅ राजेन्द्र खाडिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शिविर के प्रथम दिन ओपीडी में नेत्र रोग के 913, स्त्री रोग के 543, शल्य के 460, हड्डी रोग के 420, सामान्य रोग के 850, नाक कान गला रोग के 620, दंत रोग के 250, चर्म रोग के 452 एवं मस्तिष्क रोग के 263 मरीजों ने शिविर का लाभ प्राप्त करते हुए अपना पंजीयन करवाया विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा सभी मरीजों का इलाज प्रारंभ किया गया। साथ ही नेत्र रोग के महिला रोगी 200 एवं पुरुष रोगी 150 को ऑपरेशन के लिए चयनित कर अस्थाई वार्ड में भर्ती किया गया एवं सर्जिकल के 28 पुरुष रोगी व 14 महिला रोगियों को भी ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।। हरीश आंजना एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव डॉक्टर जगन्नाथ सोलंकी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पेंशनर समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता गण, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं सहित नगर की विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं देकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, जिले एवं ब्लॉक निम्बाहेड़ा के चिकित्सा अधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन एवं क्षेत्र की विभिन्न स्वयं सेंवी संस्थाओ के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन एवं मीडियाकर्मीयों उपस्थित थे।

Top