logo

नगर अध्यक्ष के वार्ड में पीने के पानी को तरसती जनता

रिपोर्टर अनिल लक्षकार✍️ नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड नंबर 14 मे नवीन सड़क निर्माण में क्षतिग्रस्त हुई पानी की पाइपलाइन के वजह से समस्त वार्ड वासियों को पीने के पानी हेतु दर दर भटकना पड़ रहा है, यही नजदीक स्थित जावी रोड हेड पंप से पानी भर रहे हैं लेकिन जावी रोड हेडपंप की स्थिति बड़ी खराब है इस सम्बन्ध मे ना तो वार्ड के पाषद् ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर परिषद कर्मी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं क्षेत्र की जनता ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद से अनुरोध किया है की उक्त जावी रोड वाले वार्ड में जाकर मौका स्थिति को देख कर जनता के दुख दर्द को समझकर इस कार्य को अतिशीघ् दुरुस्त करवए इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गुप्ता जी से वार्तालाप करी उन्होंने बताया की नवीन पाइपलाइन डलवा दी गई है तथा वार्ड वासियों को कनेक्शन जारी कर दिए हैं अभी स्थिति कहां तक पहुंची है मैं पता करके बताता हूं अतिशीघ्र वार्ड वासियों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी

Top