logo

आरोपी ने युवक युवती पर चढ़ा दी कार नीमच जिले की युवती की हो गई मौके पर ही मौत

Neemuchhulchal नीमच। जयपुर में युवती को कार से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार घटना जयपुर में जवाहर सर्किल थाना इलाके में मंगलवार सुबह 5 बजे की है। जहाँ युवक युवतियों द्वारा पार्टी कर होटल से बाहर आये और एक दूसरे पर कमेंट की बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी जयपुर ने नीमच जिले की निवासी उमा पिता मोतीलाल सुथार उम्र 25 वर्ष व राजकुमार जाट निवासी झुंझुनूं को कार से टक्कर मार दी। जिसमें उमा कार के नीचे आ गई। और राजकुमार कार की टक्कर से दूर जा गिरा। मौके पर पुलिस पहुंची और युवक युवती को हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उमा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और घायल राजकुमार का इलाज चल रहा है। गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से मानसरोवर से युवक युवती पार्टी कर बाहर जिसके बाद इनके बीच विवाद हो गया। और मंगेश अरोड़ा और युवती श्रेया भारद्वाज कार में बैठ गए। राजकुमार जाट और उमा सुथार को कार से कुचल दिया। कार चालक युवक मंगेश ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से दोनों युवक युवती फ़रार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल ले गई। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस देख रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती नीमच जिले के जावद के ग्राम खातीखेड़ा की हैं जो जयपुर में इवेंट का काम करती थी। पुलिस द्वारा जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

Top