logo

जयपुर मे घटित दिल दहलाने वाला वाकया हुआ सीसीटीवी मे कैद

Neemuchhulchal रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार जाट✍️ ????जयपुर मे घटित दिल दहलाने वाला वाकया हुआ सीसीटीवी मे कैद ????नीमच जिले की युवति की कार से कुचलकर कर दी गई बैरहमी से निर्मम हत्या ????ग्राम जाट के पास खातिखेड़ा गांव की युवति है।25 वर्षीय मृतका उमा जयपुर के एक होटल में क्रिसमस पार्टी चल रही थी। इस दौरान दो युवक युवतियों के जोड़ो में विवाद हो गया। इसके बाद एक भड़के दोस्त ने दूसरे युवक-युवती पर कार चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया।हादसे में युवक राजकरण घायल हो गया व युवती उमा सुथार की ईलाज के दौरान मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के अनुसार जयपुर में नीमच जिले की युवती की बेरहमी से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई।पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई।जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। हादसे में युवती उमा सुथार की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। वहीं आरोपी दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से फरार हो गया था। पुरी घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। जिसका हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जयपुर पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बंध मे जवाहर सर्किल थाने के टीआई दलबीर सिंह ने बताया कि यह घटना एवरलैंड विश की है मंगेश अरोड़ा एवं श्रेया भारद्वाज के साथ राजकरण और उसकी दोस्त उमा सुथार पार्टी के लिए गए थे। पार्टी के दौरान मंगेश ने उमा सुथार के ऊपर कुछ कमेंट्स कर दिया इसके बाद मंगेश और राजकरण में झगड़ा हो गया।इसी झगड़े में फिर उमा के साथ श्रेया भी कूद पड़ी।होटल से शुरू हुआ झगड़ा रोड़ के बीच तक आ पहुंचा। जिसके बाद मंगेश अपनी दोस्त श्रेया के साथ कार में बैठा और सड़क के बीच खड़े राजकरण और उषा पर कार चढ़ा दी। *शराब के नशे में धुत था।आरोपी युवक मंगेश* हादसे में राजकुमार तो कार की टक्कर से दूर जा गिरा लेकिन उषा के ऊपर से गाड़ी निकल गई। इसके बाद इलाज के दौरान उषा सुथार की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय मृतका उमा सुथार पिता मोतिलाल, माता मंजुबाई सुथार मूल रूप से मध्यप्रदेश के नीमच जिले के छोटे से ग्राम खातिखेड़ा की रहने वाली थी। और फिलहाल जयपुर में पिछले डेढ़ 2 वर्षों से गुर्जर की थड़ी शांति नगर नाम के इलाके में रह रही थी।और इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती थी।घायल युवक राजकरण यहां प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। वहीं आरोपी युवक मंगेश की कपड़े की दुकान है।चारों युवक और युवती आपस में दोस्त हैं।घटना के समय आरोपी शराब के नशे में धुत था। पुलिस धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। *मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार* इस वारदात के मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मृतका युवती के माता-पिता ने मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मृतका के माता- पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।और उनका कहना है।कि घर में कमाने वाली वहीं अकेली थी।मृतका के परिवार के अन्य सदस्यों मे छोटी बहिन दिया सुथार 19 वर्ष एवं छोटा भाई कुशल सुथार 16 वर्ष है।जो खेती मजदूरी करते है।अब उमा के जाने के बाद पूरा घर पूरी तरह से टूट गया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Top