logo

कम्बल वितरण व स्वास्थ्य शिविर को लेकर NSSG ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न जरूरतमंद को बाटेंगे गुणवत्ता वाले कम्बल वर्ष 2024 में होगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

नीमच, । पीड़ित मानवता की सेवा सच्ची सेवा का ध्येय मन मे लिये शहर की सेवाभावी संस्था नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुवे इस वर्ष भी दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में जरूरतमंदों, असहाय व बुजुर्ग तथा बच्चों के बीच पहुंचकर गुणवत्ता वाले कंबल का वितरण किया जावेगा तथा नववर्ष 2024 के प्रथम माह से स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जावेंगे। ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि कम्बल वितरण के प्रथम चरण की शुरूआत समाजसेवी मनोज तृप्ति दुआ परिवार के सौजन्य से की जावेगी। उसके बाद आवश्यकता अनुसार क्रमबद्ध कम्बल व गरम वस्त्र अनेक दानदाताओं के सहयोग से बांटे जावेंगे। साथ ही आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह से शहर के विभिन्न वार्ड स्तरों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के माध्यम से जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जावेगा। खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त निर्णय एनएसएसजी ग्रुप सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में लिये गए। बैठक में एडमिन विवेक खण्डेलवाल, मनोज दुआ, संजय श्रीवास्तव, मनोज जैन, सौरभ भट्ट, दिनेश मनावत, बीड़ी वैष्णव, आशा सांभर, रानी राणा, किरण तिवारी, अमन चौहान, पंकज धींग, अर्चना तिवारी, शोभा शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

Top