logo

डुंगलावदा घंटे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, घायलों का उपचार जारी

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डुंगलावडा फंटे पर हुए एक्सीडेंट कार चालक ने एक्सल गाड़ी को मारी टक्कर 2 घायल 1 की हुई मौत कार चालक मौके से फरार हो गया,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेश पहुंची जहा से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पर चिकित्सको ने 1को मृत घोषित कर दिया वही 2 घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है वही मृतक का जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी द्वारा पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया मर्ग कायम कर मामले जांच में लिया हे मृतक रघुनाथ सिंह पिता रामसिंह उम्र 45 वर्ष धामनिया जनजरवाडा घायल मदन पिता रूपलाल राव उम्र 50 वर्ष निवासी भागेशवर मंदिर गोपाल पिता शंकर जाति मेगवाल भटवाड़िया जावरा दोनो व्यक्ति घायल हुवे हे वही 1 की मौत हुई है।

Top