logo

अभाविप सिंगोली ने दिया ज्ञापन

Neemuchhulchal रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़✍️ सिंगोली:-आज श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में सी. सी. टी. वी. लगवाने हेतु प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश जी सालवी को ज्ञापन दिया। नगर उपाध्यक्ष निखिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की कॉलेज जिला मुख्यालय से 90 km दूर स्थित है। और नगर से दूर एकांत में बना हुआ हे। और यह एक ऐसा कॉलेज है जिसमे 80% छात्राएं अध्ययनरत है। जहाँ छात्राएं अकेली आती जाटी है। एवं पूर्व में भी अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज में लगा कांच का गेट दो बार तोड़ दिया गया है। छात्राओं एवं कॉलेज परिसर की सुरक्षा के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाए जाएं। विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व में भी कैमरे लगाने के लिए ज्ञापन दिए गए है। परंतु अभी तक कैमरे नही लगे है। यदि 7 दिवस में कैमरे नही लगते हैं , तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन भाग सहसंयोजक एवं नगर मंत्री स्पर्श लसोड ने किया। ज्ञापन में निखिल तिवारी,गोरी ग्वाला, शुभम दमामी,वंदना जैन, संजू धाकड़,एवं विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top