रिपोर्टर महेंद्र सिंह ✍️✍️ जनहितैषी योजनाओं के प्रचार प्रचार से आमजन होगा योजनाओं से रूबरू प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आम जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए पांच राज्यों में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद सिंगोली में 28 /12 /2023 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नगरी परिषद में वार्ड नंबर 1 से होते हुए नगर परिषद कार्यालय भवन वार्ड नंबर 2 से कोटा रोड होकर मुख्य मार्ग से सभी वार्डों में भ्रमण करती हुई सामुदायिक कोटा रोड पर समाप्त होगी *इसीलिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा* केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खासतौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। *यात्रा मे इन जनहितेषी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी* विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी। शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियां शामिल होंगी। *ये रहेगे उपस्थित* इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी, पटवारी जन शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, एएनएम सेल्समैन एवं नगर परिषद कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे