निम्बाहेड़ा। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी कियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत गुरुवार को छोटीसादड़ी उपखण्ड़ की ग्राम पंचायत करजू एवं मानपुरा जागीर में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक सहित करीब 17 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा मुख्य अतिथि रहे, वहीं शिविर की अध्यक्षता सरपंच लक्ष्मी मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि पश्चिम मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत, ज़िला परिषद सदस्य दलपत मीणा, देवकरण समदानी नगर उपाध्यक्ष निम्बाहेड़ा, मिट्ठू लाल जणवा पूर्व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। शिविर के आरम्भ में अथितियों का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित सभी विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कार्मिक ने भाग लेकर आमजन को विभागीय योजनाओ की जानकारी दी पात्र व्यक्तियों का आवेदन विभाग स्तरीय पोर्टल पर ऑनलाइन कर लाभन्वित करवाया। इस अवसर पर ब्लॉक नोडल एवम खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक द्वारा वंचित पात्र व्यक्ति को लाभन्वित करवाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में मुख्य अतिथि नवलखा ने निम्बाहेड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी का संदेश पढ़कर सुनाया तथा पीएम मोदी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि नवलखा ने उपस्थित लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। शिविर के अंत में पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का शिविर को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया गया। शिविर में सभी वार्ड पंच गणों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।