logo

नीमच के लसूडिया आंतरी में हादसा:मिट्टी में दबने से घायल हुआ किसान, कुएं में गहरीकरण कर रहा था काम

नीमच जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव लसूडिया आंतरी में गुरुवार को देर शाम को एक हादसा हो गया। हादसे में मिट्टी में दबने से एक किसान घायल हो गया। दरअसल गांव लसूड़िया अंतरी में किसान कैलाश गुर्जर पिता रामचन्द्र गुर्जर के कुएं का गहरीकरण कार्य किया जा रहा था।

Top