logo

लकड़ी व्यापारी संघ के चुनाव संपन्न , गजेंद्र शर्मा कोकु,अध्यक्ष निर्वाचित

रिपोर्टर र Neemuchhulchal रिपोर्टर रामेश्वर नागदा नीमच। लकड़ी व्यापारी संघ जिला नीमच प्राइवेट बस स्टैंड के वार्षिक चुनाव शुक्रवार दोपहर 1 बजे सुंदरम उद्यान वाटिका में आयोजित की गई ।बैठक में संगठन चुनाव की रूपरेखा पर विचार विमर्श का विवरण प्रस्तुत किया गया।वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित की उपस्थिति में‌‌ संरक्षक ओम प्रकाश जायसवाल ,राजू अग्रवाल,पुर्व अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्याम प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में सभी समिति पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर गजेंद्र शर्मा कोकु को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि गजेंद्र शर्मा कोकू समाज, एवं पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में नगर के 20 से अधिक प्रमुख समाजसेवी संगठनों में विभिन्न पदों पर सेवा प्रकल्पों से जुड़े हुए हैं। समिति के निर्वाचन में सचिव नरेंद्र केरल ,उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम शर्मा ,सुरेश शर्मा, संजय जायसवाल, मुन्ना केथवास ,दिनेश कुमावत, बंटू शर्मा ,अशोक जांगिड़ को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की घोषणा के बाद उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तथा सभी को संगठन में एकता के साथ संगठन के माध्यम से समाज विकास कार्य का संकल्प दिलाया गया।

Top