logo

हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी (रजि.) एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर, राजस्थान के चिकित्सकीय सहयोग से दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन हरिश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी एवं पंचायत समिति छोटीसादड़ी के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी सीरवी, चितौड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी चेयरमैन जाट, पुलिस उप अधीक्षक मीणा, युवा उद्योगपति पुरण आंजना एवं पूर्व नगर पालिका चैयरमैन बड़ीसादड़ी चौधरी ने किया चिकित्सा शिविर का अवलोकन

ऑपरेशन पश्चात स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं उनके परिजनों से मिलकर पूछी उनकी कुशलक्षेम ईश्वर से रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की निम्बाहेड़ा 29 दिसम्बर,2023 पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश आंजना की 14 वीं पुण्यतिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर,राजस्थान के चिकित्सकीय सहयोग से दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में चल रहे अष्टम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को हरिश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी एवं पंचायत समिति छोटीसादड़ी के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, चितौड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट,पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा,युवा उद्योगपति पुरण आंजना एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका पूर्व चैयरमैन दिलीप चौधरी ने शिविर का अवलोकन किया तथा ऑपरेशन पश्चात शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी कुशलशेप पूछी और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की शिविर अवलोकन से पूर्व निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी सीरवी, चितौड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी चेयरमैन जाट,पुलिस उपअधीक्षक मीणा एवं बड़ीसादड़ी नगरपालिका पूर्व चैयरमैन चौधरी ने शिविर स्थल पर स्थित मंचासीन भगवान श्रीनाथ जी,स्व.श्रीमती गोपीबाई जी आंजना,स्व.श्री भेरूलाल जी आंजना एवं स्व. श्री हरीश जी आंजना की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनका स्मरण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने चिकित्सा शिविर में आये चिकित्सकों, विशेषज्ञों, नर्सिंग कर्मियों द्वारा मानव सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य के लिए उनके द्वारा दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए सभी की भूरी–भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर शिविर स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन,वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण,गणमान्यजन,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण,नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, एवम् आंजना परिवारजन इत्यादि उपस्थित थे।*

Top