logo

5 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टोयटा ईटीओस कार से 5 किलो अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शुक्रवार को थानाधिकारी सदर हरेन्द्रसिंह सौदा पुनि मय जाब्ता हेड कानि शिवलाल, कानि बलवन्तसिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, हेमव्रतसिंह व मनोहरसिंह की टीम द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा हाईवे रोड की तरफ से सफेद रंग की एक टोयटा ईटीओस कार आई। जिसको रुकवाया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे होकर काफी घबराया हुआ होकर पसीना पसीना होने से व कार में अवैध पदार्थ होने की पुर्ण संभावना होने से कार की नियमानुसार तलाशी ली तो कार में 5 किलो अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर कार चालक आरोपी अरनियापंथ थाना शम्भपुरा जिला चितौडगढ निवासी 35 वर्षीय चरणसिंह पुत्र हरिसिंह राजपुत व दलपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच (एमपी) हाल गांधीनगर कच्ची बस्ती सेक्टर-05 चितौडगढ निवासी 26 वर्षीय शाहरुख खां पुत्र मोईनुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है।

Top