Neemuchhulchal Reporter (Mukesh rathore) ✍️ पानी में डूबने पर युवक की हुई मौत रामपुर तहसील मुख्यालय के ससमीपस्थ ग्राम हरिपुरा में संतरों के बगीचों में लेबर के रूप में काम करने आए हैं महाराष्ट्र के एक युवक रूपेश पिता शिवराम उम्र 25 वर्ष की बगीचे पर बने कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रूपेश उर्फ शहजाद कन्वर्टेड मुसलमान ब्राह्मणवाढ थड़ी तहसील चंद्र बाजार जिला अमरावती महाराष्ट्र का युवक अपने साथियों के साथ रामपुरा के समीप हरिपुरा में संतरो के बगीचों में मजदूरी का काम करने के लिए आया था आज सुबह जब वह नित्य कर्म से निवृत होने के लिए कुएं से पानी भरने के लिए कुएं के पास गया तो वहां युवक का पैर फिसलने से पानी में डूब कर युवक की दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही साथियों को इसकी खबर लगी उन्होंने खेत मालिक को इसकी सूचना दी खेत मालिक शंकर लाल पिता मांगीलाल जाति बंजारा ने पुलिस को सूचना से अवगत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाल कर सिविल हॉस्पिटल रामपुरा लाया गया है जहां उक्त युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा