Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ नीमच - रामपुरा नगर में स्वप्न सावित्री फाउंडेशन के तत्वाधान में केयरवेल हॉस्पिटल द्वारा श्री मेडिकोस पर नि:शुल्क सर्व रोग निदान का आयोजन रखा गया जिसमें इंदौर एवं भोपाल के प्रतिष्ठित डॉ.जय जी बावने (चर्म रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ.रविंद्र जी पाटीदार (जनरल फिजिशन) द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी गई जिसमें रामपुरा एवं आसपास गॉव के 202 मरीजो ने नि:शुक शिविर का लाभ लिया । इस सराहनिय कार्य को सफल बनाने में स्वप्न सावित्रीबाई फाउंडेशन के सचिव डॉ.राकेश माली एवं पुरी टीम ओर केयरवेल हॉस्पिटल नीमच की टीम साथ ही श्री मेडिकोज रामपुरा वालों के स्टाफ का का महत्वपूर्ण योगदान रहा