Neemuchhulchal (मुकेश राठौर रामपुर रिपोर्टर) ✍️✍️ रामपुरा तहसील मुख्यालय पर 31 दिसंबर की देर रात स्टेट हाईवे 31 A पर रामपुरा गांधी सागर रोड पर ग्राम जमालपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक जनंनी वाहन एवं दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़त हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में अनुबंधित जननी एक्सप्रेस डिलीवरी केस लेकर रामपुरासिविल हॉस्पिटल की तरफ आ रही थी इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवारजगदीश पिता ननदलल भील उम्र 24 घनश्याम पिता गोरीलाल भील 26 रामपुरा से अपने ग्राम बारवाडिया की ओर जा रहे थे जिनकी आपस में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भिड़ंत के कारण जननी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला की मौके पर ही प्रसव हो गया घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जननी वाहन को थाने पर लाया गया पुलिस द्वारा घटना में दोनों मृतक के शव सिविल हॉस्पिटल रामपुरा भिजवाए गये हे जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया