खबर का असर सरवानिया महाराज(रिपोर्टर-अनिल लक्षकार) ✍️✍️ नगर सरवानिया महाराज में कड़ाके की ठंड से धुजते हुए लोगों के लिए नीमच हलचल. में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अधिकारी द्वारा तुरंत प्रभाव से अलाव की व्यवस्था कर आमजन को राहत देने हेतु प्रयास किया इसी तारत्मय में नीमच हलचल में लगी खबर का असर देखने को मिला कल शाम से ही नगर सरवानिया महाराज में विभिन्न चौराहे पर आमजन और राहगीरो को कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए नगर पालिका सरवानिया महाराज द्वारा नगर पालिका के वाहन से अलाव हेतु लकड़ीयां वितरित की गई| ज्ञात रहे कि विगत कई दिनों से नगर में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से राहत हेतु आमजन के लिए अलाव की मांग की जा रही थी|