Neemuchhulchal सरवानिया महाराज(रिपोर्टर-अनिल लक्षकार)✍️✍️ नगर सरवानिया महाराज में चल रहे रोड निर्माण कार्य को लेकर आम जन में जितनी खुशी है उतना दुख भी आम जनता ने कितनी ही बार नगर परिषद को अवगत कराया लेकिन कुछ समय ध्यान देने के पश्चात फिर वही ढाक के तीन पात उपरेडा रोड से लेकर जावी चौराहे तक लगातार चल रहे रोड निर्माण के डंपर से हर 2 मिनट 3 मिनट में धूल के गुब्बारे रोड के आस पास दिखाई दे रहे हैं जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है संबंधित अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं कितनी ही बार पानी छिड़काव को लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा अनुनय विनय किया गया लेकिन किसी के कान पर जु तक नहीं रेगती दिखाई पड़ती है| ज्ञात रहे की बस स्टैंड से लगभग 150 मीटर की दूरी पर खाने-पीने की होटल तथा सब्जी और फल फ्रूट विक्रेता बैठे हुए हैं जिस पर उक्त धूल का जमावड़ा होना तय है और मजबूरन लोगों को धूल से सने हुए सब्जी एवं फल खरीद कर खाने को विवश और मजबूर होना पड़ रहा है जिससे आने वाले समय में कितने ही प्रकार की बीमारियां जन्म लेगी क्या इस प्रकार की बीमारियों से होने वाले दुष्परिणामों की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन अपने ऊपर लेगी|