Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर)✍️✍️ किसान पुत्र जीवन का हुआ इस्पायर अवार्ड के लिए चयन कलेक्टर दिनेश जैन ने किया सम्मान रामपुर तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भगोरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्र जीवन धनगर पिता खेमराज धनगर ने विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता डाइट नीमच में ईट उठाने वाली मशीन का मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में रामपुरा से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इस्पायर अवार्ड 2022, 23 राज्य स्तर के लिए चयन होने पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया है उक्त छात्र का सम्मान समारोह में कलेक्टर दिनेश जैन ने छात्र जीवन को प्रमाण पत्र देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल में संस्था प्राचार्य श्रीमती प्रीति सोनी के साथ श्री कैलाश तायड एवं समस्त विधयालय स्टाफ एवं ग्राम पंचायत भगोड़ी के सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर विद्यालय शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष ओंकार;लाल धनगर सहित गांव के सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी ने छात्र जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की