नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर के आदेशानुसार नालसा, गरीबी उन्मूलन का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवायें, योजना 2015 एवं शाला त्यागी बच्चों को विद्यालय में पुन प्रवेश दिलावाये जाने एवं कोविड-19 में माता पिता को खो चुके बच्चों को शिक्षा एवं शासन की योजना का लाभ दिलवाये जाने विषय पर दिनांक 25/02/2023 को ग्राम पंचायत धामनिया में पैरालीगल वालेंटियर रामेश्वर नागदा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर रामेश्वर नागदा के द्वारा धामनिया के ग्राम वासियों व अन्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओ तथा बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कोन कोन व कैसे निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हे और शिविर में उपस्थित बच्चों व महिलाओं को उनके कानूनी मौलिक अधिकारों व कर्तव्य के बारे में जागरूक किया । शिविर में शासन द्वारा चलायी जाने वाले गरीबी उन्मूलन योजनाओं एवं कोविड-19 में माता पिता खो चुके बच्चों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने वाली योजनाओं तथा शाला त्यागी बच्चो को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के बारे में भी अवगत कराया। एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम संगठन धामनिया की अध्यक्ष राजा चैहान द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही महिलाओं के लिए योजना जैसे- 1.लाडली बहना सीएम की नई योजना सभी महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए प्रतिमाह, 2. जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा बीमा सभी को करवाना अनिवार्य है, 3. सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना 4. प्राइवेट लोन नहीं लेना सरकारी बैंक से सही लोन जो लोन 2 प्रतिशत ब्याज की दर पर मिलते हैं, 5. आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद सभी गांव में महिलाएं आत्मनिर्भर बनी साथ ही अन्य योजना की जानकारी दी गई.। कार्यक्रम का संचालक ग्राम पंचायत धामनिया के सचिव नंदकिशोर मालवीय ने किया एवं आभार सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजा चैहान ग्राम संगठन धामनिया की अध्यक्ष ने व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति रेखा जयन्त, ओम प्रकाश डयना सरपंच भारती रावल, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल रावल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया सांलवी आशा कार्यकर्ता देवकन्या धनघर, सहायिका संतोषी बाई सांलवी सहित ग्राम वासी आदिजन उपस्थित थे ।