Neemuchhulchal सीबीएन की पोस्ता कारोबारी विक्रम अजमेरा के ठिकानों पर दबिश, भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ मिलने की खबर, नाका no 4 काला खेत स्थित एसके एंटरप्राइजेज पर जारी है कार्यवाही नीमच से बड़ी खबर नीमच।पोस्तादाना को छानकर निकाला जा रहा था अफ़ीम का अंश( कालादाना) - पोस्ता कारोबार की आड़ में मादक प्रदार्थ की तस्करी के एक और गिरोह का खुलासा होने की संभावना, विक्रम अजमेरा कई सालो से कर रहा था यह काम - भारी मात्रा में धोलापाली व अफ़ीम कालादाना मिलने की खबर - कालादाना निकालने की मशीन भी मिली - विक्रम अजमेरा व उसके साथियों के ख़िलाफ़ दर्ज होगा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा?