(रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️ Neemuchhulchal कनेरा घाट रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट नीमच मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा को जोड़ने वाली पहाड़ी क्षेत्र अरावली की पहाड़ी अरावली की पहाड़ियों में बन रहे 18 से कनेरा घाट क्षेत्र में रोड बनने से पहले दम तोड़ गया अभी-अभी ताजा रोड बना है 5 दिन हुए कितना घटिया बना की लगता है डाबर तो नेता पी गए और खाली बजरी दल के खाली बजरी और गिट्टी डाल के घटिया डाबर में मिलावट करके गिट्टी सिटी पिक्चर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार रोड उखड़ चुका है और डामर को छोड़ गिट्टी बाहर आ गई मिलावट और भ्रष्टाचारियों की पोल खोल रही है सुनने में आया है कोई नीमच का ठेकेदार है जिसने यह घटिया निर्माण किया है इसको तुरंत बंद किया जाए और इस घटिया निर्माण की जांच की जाए और ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाए रोड बनने के 3 दिन में ही रोड उखाड़ के सड़क से अलग हो गया है और जो पूर्व में जितना चौड़ा रोड था उसकी बजे और 2 फीट सकरा रोड बना दिया क्षेत्र की जनता ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि आतिश शीघ्र इस रोड की जांच की जाए और दूसरी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त जेल की कार्रवाई की जाए जिससे शासन का पैसे का दुरुपयोग ना हो और इस रोड का पुनर्निर्माण किया जाए