logo

एमपी की बॉर्डर में कनेरा घाट सड़क निर्माण घटिया डाबर उखाड़ और जगह जगह रोड टूट गया है बने को अभी 4 दिन नहीं हुए गिट्टी पूरे रोड पर बिक्री हुई डामर का पता नहीं गिट्टी रोड से निकाल के बाहर आ गई है

Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार) ✍️✍️ एमपी की बॉर्डर में कनेरा घाट सड़क निर्माण घटिया डाबर उखाड़ और जगह रोड टूट गया है बने को अभी 4 दिन नहीं हुए गिट्टी पुर रोड पर बिक्री हुई डामर का पता नहीं जित्ती रोड से निकाल के बाहर आ गई है चाहे तो आप ट्राली दो ट्राली डंपर भर लो कितना घटिया निर्माण हज़ारों लोग निकल रहे हैं देख रहे हैं या तो नेता दारू की तरह डाबर पिएगा या ठेकेदार दही चटनी किधर डाबर का नाश्ता कर गया बरसों में नंबर आया है गार्डन निर्माण में रोड का और ऐसे में इतना भ्रष्टाचार नहीं साइड में जहां डेंजर जून है वह बोर्ड लगे हैं ना ही डिवाइडर का कोई निशान है इतनीलापरवाही के बावजूद मैं तगड़ा गुस्सा है क्षेत्रीय विधायक और उसके चमचे चमचे की आंखें बंद है इतना घटिया निर्माण होने के बाद नया रोड बन रहा है ऐसे ही होता है ऐसा लोगों का कहना है हमने दूसरा नेताओं से कहा देख लो यार ऐसा हो रहा है नया नंबर है अभी तो ऐसे जनता अति शीघ्र शासन को चाहिए इस कार्य की जांच की जाए और तुरंत इसको वापस बनवाया जाए रोड अच्छा अच्छा बनेगा तो ही शासन बैठे लोगों से जनता मांग करती है कि अति शीघ्र इस पर संज्ञान लिया जाए और दूसरे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करी जाए नए रोड को देखकर लोगों में आक्रोश फैला जा रहा है कैसा घटिया रोड हमने जीवन में नहीं देखा जो 3 दिन में उखड़ जाए गिट्टी अलग हो जाए डाबर का पता नहीं जब तक नया रोड नहीं बनेगा जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए खुशी दिनों में कनेरा घाट को जाम कर दिया जाएगा भ्रष्टाचार की पोल खोलो अभियान चालू किया जाएगा

Top