(रिपोर्टर मुकेश अहिरवार) ✍️✍️ पार्षद ने चौराहे सौंदर्य करण व नया बस स्टैंड पर बस स्टॉप पुनः शुरू करने की मांग को लेकर पत्र दिया सीएमओ को जीरन नगर परिषद की बैठक के दौरान भाजपा पार्षद ने नगर जनहित की समस्याओं के साथ ही नगर विकास अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक बाद सीएमओ नंदलाल प्रजापति को एक पत्र देकर पार्षद किरण किशन अहिरवार ने वार्ड की समस्याओं के साथ ही नगर की प्रमुख समस्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चौराहे सौंदर्य करण कर पानी के फव्वारे लगाकर सीसी बनाया जाए क्योंकि यह पर धूल उड़ती हे व बारिश में किचड़ होती जिससे से दुकान व्यवसाय व रहवासियों को बड़ी परेशानी होती हैं इसलिए जल्द में परिषद में प्रस्ताव लेकर इस चौराहे का सौन्दर्य करण किया जाए और नगर परिषद के सामने करोड़ों रुपए खर्च कर नया बस स्टैंड व शॉपिंग कंपलेक्स बनाया गया है। यहां के व्यवसाययों की हमेशा मांग रही है की नया बस स्टैंड पर बस स्टॉप किया जावे व चौराहे नियमित सफाई सुचारू से की जाए । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन राजोरा दिलीप सुथार विनोद पाटीदार यशोदा राजोरा संध्या विकास सुथार प्रभा राजेश लक्षकार किशन अहिरवार उपस्थित थेl