logo

जावद बस स्टैंड पर महाभारत नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण

Neemuchhulchal रिपोर्टर(अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️ जावद बस स्टैंड पर महाभारत नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन 300 फीट चौड़े रोड पर बस स्टैंड पर 3 फीट की जगह नहीं मिलती आए दिन जिससे स्थानीय दुकानदार और यात्रियों के या बाहर से आने वाले फोर व्हीलर टू व्हीलर वालों के साथ महाभारत होती रहती है एक तरफ स्थानीय दुकानदारों से बाहर की यात्री परेशान है वहीं दूसरी ओर स्थानी दुकानदार जिनकी बस स्टैंड पर नीचे तल पर दुकान है वह अपनी दुकान के आगे खाली जगह की किराए पर देते हैं जिस महीने के 2000 से 1500तक देते हैं किसी ने बस स्टैंड के सामने ठेला गाड़ियों को खड़े रहने के ₹50 लिए जाते हैं जो कि नगरपालिका की जमीन है और ऊपर तल के लोगों को जो दुकान आवंटित कर रखी है उनको कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है उनको दुकान में दुकान का सामान उतारने में भी बहुत परेशानी आती है पड़ोस पड़ोस के लोग बेवजह उन लोगों पर दबाव बनाते हैं गाड़ियां वहां खड़ी नहीं करने की कहते हैं जबकि वहां उनका सामान लगेज उतार कर वापस अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं जबकि सब्जी ठेले वाला खड़े रहते हैं जिससे कभी-कभी ट्रैफिक जाम हो जाता है सब्जी ठेले वाले और टेंपो वाले को कुछ नहीं बोला जाता क्योंकि वह स्थानी होते हैं उनसे अवैध किराया वसूला जाता है जिसमें लोगों में जनता में भारी गुस्सा है जिला प्रशासन कलेक्टर महोदय को चाहिए कि बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कर जनता को राहत प्रदान करें जावद बस स्टैंड आए दिन होते हैं महाभारत के नए-नए दृश्य गाली गलौज को धक्का मुक्ति को पत्थर मारने की बात करते हैलगा रखी है

Top