Neemuchhulchal रिपोर्टर (ज़ाकिर हुसैन)✍️✍️ निंबाहेड़ा 13 जनवरी,2024 निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को युवा उद्योगपति एवम् जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना की विशेष उपस्थिति में नगर पालिका पार्षद शमशु क़मर ने अपना जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर आंजना एवम् उपस्थित कांग्रेस जनों ने पार्षद शमशु क़मर को उपर्णा ओढ़ाकर और मुंह मीठा करवाकर जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं फाचर अहिरान सरपंच विक्रम अहीर, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद उदय राम पहाड़िया, धर्मराज मेनारिया, बापू लाल गायरी, राजेश शर्मा, नारायण लाल रेबारी, अमित कुमार एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित मित्रगण उपस्थित थे।