(रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी ) जावद बस स्टैंड का नजारा यह जो बस स्टैंड करीब करें 300 350 फीट चौड़ा है यहां पर आए दिन जाम लगाते रहते हैं यह नजर म 9:00 बजे बाद का है इतना वीरान है तो खाली इतनी लंबी थोड़ी जगह रहती है उसके बावजूद भी आए दिन या विवाद होते रहते हैं टू व्हीलर और सब्जी ठेले वाले और स्थान की दुकानदारों के बीच महाभारत होती रहती है इसकी मध्य नजर कल हमने एक समाचार डाला था जवाब बस स्टैंड पर महाभारत यहां पर अतिक्रमण करता होने स्थाई रूप से फल फ्रूट के ठेले परमानेंटली लगा रखें जिनको शासन को चाहिए अवेलेबल उनके साथ-साथ कार्रवाई कर इस बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कर जनता को हाथ प्रदान की जाए कल शनिवार को एक फोर व्हीलर के खड़े जैसे में बवाल हो गया था जिसमें स्थानीय दुकानदार अपने आप को पूरी जावेद बस स्टैंड के मालिक समझने लगे हैं और उनकी मर्जी है जहां की तरह उनका सब्जी ठेले वालों को टेंपो वाले को खड़ा करने की बदले में कुछ ना कुछ हमदर्द के बदले 50 में 50 रुपए का लेनदेन होता रहता है अंत्य शासन को अधिक से अधिक कम समय में इस दुष्परिणाम चक्का जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए शासन को व्यवस्था करना चाहिए जनता का कहना है कि बस स्टैंड के बीच में आउटगोइंग की व्यवस्था लागू करना चाहिए और बीच में डिवाइड बनने चाहिए जिससे हाथ चला गाड़ी वाले जो स्थाई लोग अतिक्रमण करके बैठे हैं वह जगह खाली कर देंगे तो बहुत सारी जगह की डेढ़ सौ 200 फीट एक तरफ खाली रहती है आराम से आना-जाना होता रहता है और हर दुकान के आगे पाइप रेलिंग जैसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि दुकान 10 फीट की दुकान के आगे 40 मी अतिक्रमण नहीं करें और जनता को राहत मिले