Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक) ✍️✍️ माहेश्वरी समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र भूतड़ा ने 16 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन करते हुए संरक्षक एवं सलाहकार मण्डल बनाया गया। जिसमें महामन्त्री पद पर महेश धूत, उपाध्यक्ष पद पर सुरज सोनी व दीपक लढ़ा, कोषाध्यक्ष पद पर विष्णु मुन्दड़ा व सह कोषाध्यक्ष हुकमीचन्द भराडियां, सह मन्त्री अभय माहेश्वरी, संयुक्त मन्त्री महेश कालियां, सांस्कृतिक मन्त्री अनिल झंवर,संगठन मन्त्री मनीष कासट व मनोज मालू, प्रचार प्रसार मन्त्री दिनेश सोड़ानी को बनाया गया। जबकि संरक्षक मण्डल में सोभागमल चण्डक, नानालाल भूतड़ा, अशोक मालू, सत्यनारायण मुन्दड़ा रतनगढ़ वाले, ख्यालीलाल सोमाणी एवं सलाहकार मण्डल में मानसिंह देवपुरा, मनोहरलाल भराड़ियां को रखा गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिनेश मालीवाल, मुकेश भराडियां , रत्नेश काबरा, राकेश लढ़ा एवं पवन अजमेरा। फोटो- महेश धूत, महामन्त्री