logo

बीएसएनएल टावर बंद होने से आमजन हो रहे हैं परेशान

Neemuchhulchal (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार जाट)✍️✍️ जाट जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर व नीमच जिला मुख्यालय से 72 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जाट में लगे बीएसएनएल टावर लगातार तीन दिनों से बंद पड़ा हुआ हैl उपभोक्ता सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह रहे हे। व लगातार नेटवर्क न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके बैंक और अन्य कार्यों के ओ टी पी नही मिलने से कई कार्यों में अवरुद्ध पैदा हो रहा है। जाट में लगे टावर पर देख रेख के अभाव में जनता का संपर्क तो टूटा ही हे साथ ही साथ सरकारी कामों में ओ टी पी और अन्य सूचनाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है।

Top