logo

जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना की उपस्थिति में मनाया पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद का जन्मदिन

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा 22 जनवरी, 2024 यहां पेच ऐरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना की उपस्थिति में नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद का जन्मदिन ओपरणा ओढ़ाकर एवं केक काटकर हर्ष उल्लास से मनाया गया। पूरण आंजना ने केक एवं मिठाई से मुंह मीठा करवा कर परवेज़ अहमद को जन्मदिन कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मित्रगणों ने भी परवेज़ अहमद को मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में स्वराज ट्रैक्टर के निदेशक मुकेश पारख की और से उनके शोरूम पर जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण जी आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा की उपस्थिति में पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद का जन्मदिन गुलाब की माला पहनाकर एवं केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी ने परवेज अहमद को मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ के सेकेट्री फैसल खान,अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी,पार्षद रोमी पोरवाल,शमशु कमर एवं अतुल रावत, कन्हैयालाल धाकड़, मुकेश धाकड़,संजय उपाध्याय, रामलाल अहीर,जगदीश अग्रवाल,सत्यनारायण शर्मा, चैनराम अहीर, माधु चारण,कमलेश खटीक, रमेश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, राहुल धाकड़ एवम् कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन आदि उपस्थित थें।

Top