logo

आंजना ने शुभ मुहूर्त में किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबियां

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा 22 जनवरी, 2024 निंबाहेड़ा में यहां कॉलेज के सामने स्थित स्वराज ट्रेक्टर शोरूम पर आज सोमवार को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर पर छोटी सादड़ी तहसील के गांव ढावता निवासी उदय लाल मीणा एवं गांव *अरनिया माली निवासी कालूराम बलाई ने अपने खेत एवं कृषि के कार्य के लिए शोरूम से ट्रैक्टर क्रय किया। शुभ मुहूर्त में जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण जी आंजना ने दोनों कृषक बंधुओं को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, पार्षद रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख सहित शोरूम प्रोपराईटर मुकेश पारख, पार्षद रोमी पोरवाल शमशु कमर एवं जगदीश अग्रवाल,अतुल रावत, चैनराम अहीर,माधु चारण,रमेश गुर्जर,विक्रम* गुर्जर,राहुल धाकड़ ने भी दोनों कृषक बंधुओं को शुभकामनाएं दी।

Top