रिपोर्ट- प्रथम सिंह नीमच। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत नीमच शहर के वात्सल्य भवन में विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे 8 हिंदू जोड़ो की विधि विधान से शादी कराई गई वही 3 निकाह कराए गए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई जा रही है बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाएं इस योजना का लाभ ले सके बेटियो के मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह योजना बहुत ही अच्छी चली जा रहीं है सुबह से ही सभी दूल्हा दुल्हन पक्ष वात्सल्य भवन पहुंचे और सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, एडीएम नेहा मीणा, एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश ,जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ,जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर ,एसडीएम ममता खेड़े ,सीएमओ गरिमा पाटीदार, आदि कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचा और वर वधू को आशीर्वाद दिया।