Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निम्बाहेडा 26 जनवरी 2024 यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना के सुपुत्र ध्रुविन आंजना की उपस्थिति में जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी एवं कार्यालयकर्मी विष्णु मीणा का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। ध्रुविन आंजना ने दोनों को ओपरणा ओढ़ाकर एवं मिल्क केक से मुंह मीठा करवा कर बधाई शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उपस्थित मित्रगणों एवं स्टाफ कर्मियों ने भी चौधरी एवं मीणा को मिल्क केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरज नगरिया विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला फुटबाल संघ के सेक्रेटरी फैसल खान,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, विकास धाकड,राहुल सुथार,आशुतोष टांक, किशन वैष्णव,किशोर शर्मा, नरेंद्र जोशी,हरीकिशन माली, ललित मीणा,राज सिंह जाट, नृसिंह रेबारी, नारायण रेबारी, बालमुकुंद मेघवाल,मनीष योगी,सुरेश थापा,मनीष गुर्जर एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जाकिर हुसैन उपस्थित थे।