logo

सामाजिक संस्था युवा टीम द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर को शॉल व श्रीफल भेंट कर किया गया सार्वजनिक सम्मान

Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️✍️ बिरसिंहपुर पाली-जिले मे विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवधान रहित संपन्न कराने तथा बेहतर कानून व्यवस्था के लिए एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर व्दारा प्रदत्त प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुध्देष कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, तथा सीईओ जिला ंपचायत इला तिवारी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महेंद्र सिंह तोमर व्दारा सौंपा गया। इसी क्रम में विधानसभा चुनाव में उमरिया जिले को तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर उमरिया जिले की सामाजिक संस्था युवा टीम द्वारा कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य को शॉल व श्रीफल भेंट कर गणतंत्र दिवस समारोह में सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया। इस दौरान युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, कविता बर्मन, स्वती त्रिपाठी, सौरभ पांडे ऋषभ त्रिपाठी वैष्णवी बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

Top