Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया ज़िले में आंगनबाड़ी एवं सहायिका यूनियन एटक का गठन हुआ *ज़िला अध्यक्ष कामरेड ममता तिवारी बनी तथा महासचिव *कामरेड हेम लता सिंह*एवं कामरेड अंजना द्विवेदी कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुयी दिनांक 28 जनवरी 2024 को उमरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ का कॉमरेड ममता तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई बैठक में 50 से अधिक कार्यकर्ता ज़िले के विभिन्न हिस्सों से आए थे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय महासचिव कॉमरेड विभा पांडे मार्गदर्शन के लिए बैठक में विशेष रूप से मौजूद थी कॉमरेड विभा पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीन माह का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रुका हुआ मानदेय हमारे लिए चुनौती है हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मानदेय का भुगतान शासन अविलंब करें उन्होंने कहा एटक के प्रयास से विगत वर्ष में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में रंगाई पुताई के नाम पर 8 हज़ार वे शासन ने डाला था साड़ी का कलर हमारी बहनों को पसंद नहीं था हमने हैं अतिरिक्त प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास से मिलकर ड्रेस को बदलवाया था और अब वे महाराष्ट्र में आंदोलन के कारण सरकार को घोषणा करनी पड़ी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान करेंगे हम मध्य प्रदेश में भी इसकी लड़ाई को तेज करेंगे 16 फ़रवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण एवं 26, हज़ार रूपये मानदेय के लिए पूरे देश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हम सहायिका हड़ताल पर रहेंगे उमरिया ज़िले में भी हड़ताल कर हम सरकार को ज्ञापन देंगे आज हमारे लिए ख़ुशी की बात है उमरिया ज़िले की सबसे लड़ाकू नेता BMS के पूर्व जिलाध्यक्ष बहन ममता तिवारी मैं लाल झंडा उठाकर सरकार को चुनौती देने का शपथ लिया है वही वाहन हैं लता सिंह उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का ब्रत लिया है अंजना ने पहले ही लाल झंडा उठा लिया था यह एक संयोग है कि एटक के संस्थापक अध्यक्ष लाला लाजपत राय जी का आज जन्मदिन है आज ही उमरिया ज़िले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के बी च एटक का हमारी बहनों के तकलीफों को दूर करेगा हम संघर्ष करके आगे बढ़ेंगे इस अवसर पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष कॉमरेड ममता तिवारी ने कहा कि मैं ज़िंदगी भर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष करती रही हूँ समुचा उमरिया जिला जानता है कि अब हमें सही यूनियन मिली है यहाँ संघर्ष करने से रोकने वाला कोई नहीं है सरकार की भाषा बोलने वाला कोई नहीं है जिला महासचिव कामरेड हेमलता सिंह कहा समुचित ज़िले में लाल झंडे का फैलाव पर संघर्ष को तेज करेंगे इस अवसर पर जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष कॉमरेड बंदना पाण्डेय सहसचिव कामरेड मीना सिंह उपाध्यक्ष कामरेड अनीता साहू उपाध्यक्ष कॉमरेड कल्पना राठौर सहसचिव कामरेड कमला द्विवेदी सहसचिव कामरेड सविता द्विवेदी उपाध्यक्ष कामरेड रेखा द्विवेदी उपाध्यक्ष कामरेड सकुन्तला पांडेय आदि बनाए गए इस सम्मेलन में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चेहरे पर एटक के गठन के बाद एक विशेष की चमक थी एक ज़िले के बाद दूसरे ज़िले में लगातार एटक का गठन होना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के बीच में एटक के आकर्षण का परिचायक है कामरेड विभा पांडेय महासचिव के कार्यशैली से कार्यकर्ता सभी जगह प्रभावित होते हैं