logo

शंकराचार्य जयंती कराडिया मंडल में जिला गोस्वामी समाज बैठक में हुआ निर्णय

Neemuchhulchal (दौलत मेघवाल की रिपोर्ट)✍️✍️ मनासा । आज दशनाम गोस्वामी समाज जिला नीमच की जिला बैठक ऊंचेड बालाजी मंदिर पर हनुमान चालीसा व भगवान दत्तात्रेय के चित्र पर माल्यार्पण पूजन आरती के साथ प्रारंभ हुई । कुकडेश्वर मंडल अध्यक्ष कचरू गिरि जालीनेर, महंत विष्णु गिरि, जिलाध्यक्ष जगदीश वन,कैलाश गिरि छोटीसादड़ी महेश गिरि कराडिया द्वारा पूजन अर्चन किया । प्रथम चरण के संचालन में समरथ गिरि जिला सचिव द्वारा उपस्थित सदस्यों से परिचय करवाकर बैठक के मुख्य उद्देश्य को विस्तार रूप से रखकर उस पर समाज बंधुओं के विचार बताने हेतु आमंत्रित किया । उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए । सीतामऊ दत्तात्रेय जयंती मे घोषणा की है कि आगामी शंकराचार्य जयंती नीमच जिले के मनासा मे मनाई जायेगी । इस पर उपस्थित कराडिया महाराज मंडल से उपस्थित बंधुओं द्वारा आग्रह किया गया कि कुकडेश्वर एवं जावद मे आयोजन होते रहते है । एक बार कराडिया मंडल को भी यह अवसर प्राप्त हो । इस जिला समिति द्वारा सर्वानुमति से आगामी शंकराचार्य जयंती समारोह वर वधु परिचय प्रतिभा सम्मान समारोह कराडिया मंडल में भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने की स्वीकृति प्रदान की । जिला समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया गया । आगामी बैठक कराडिया महाराज मे रखें जाने का प्रस्ताव अध्यक्ष महेश गिरि द्वारा रखा गया । जिस पर भी सहमति प्रदान की गई । बैठक का संयोजन हेतु महेश गिरि कराडिया कैलाश गिरि छोटीसादड़ी समरथ गिरि कदमाली व युवा प्रकोष्ठ से मुकेश गिरि तेजू पडदा,राजू गिरि कुकडेश्वर विकास गिरि बावल हरिश गिरि जावद हितेश गिरि छोटीसादड़ी को अधिकृत किया गया । जयंती का स्थान व आयोजन समिति का गठन आगामी बैठक में किया जायेगा । आयोजन के लिए विभिन्न दानदाताओं द्वारा हजारों रूपये की घोषणा की गई । व जिले में गत आयोजन की बचत राशि भी कराडिया मंडल में भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया । आयोजन की विस्तृत रूप रेखा आगामी बैठक में प्रस्तुत की जायेगी । बैठक को रमेश भारती मोरवन द्वारा संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं से जुडने का आग्रह किया व आयोजन को लेकर एक माइंड मेप बताकर मूल भाव प्रकट किया । अन्य वक्ताओं मे गोविंद गिरि अल्हेड पुष्कर गिरि धामनिया दिनेश गिरि अठाना कैलाश गिरि छोटीसादड़ी शिवनारायण गिरि ऊंचेड मंगल गिरि बावडा के साथ ही अनेक बंधुओं द्वारा संबोधित किया । विशेष रूप से सत्यनारायण भारती बसेडीभाटी द्वारा भोलेनाथ के भजन द्वारा बैठक में शानदार प्रस्तुति दी । बैठक में जिले के चारो मंडलो से सैकड़ों समाज बंधु शामिल हुए । बैठक में चाय पानी स्वल्पाहार व भोजन की उतम व्यवस्था कुकडेश्वर मंडल द्वारा की गई । अंत में आभार जिला सचिव समरथ गिरि कडीखुर्द द्वारा प्रकट किया गया ।

Top