logo

कोटा से अयोध्या तक चलेगी 2 रोडवेज बसः सुबह साढ़े 6 बजे होगी रवाना, 1242 रुपए किराया; रूट परमिट मिला

Neemuchhulchal कोटा : अयोध्या जाने के लिए कोटा से भी रोडवेज बस सेवा शुरू होगी। *एक फरवरी से शुरू होने वाली दो बसों के लिए रूट परमिट मिला है।* हाड़ौती संभाग के ( बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़) के श्रद्धालु बस से भी रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे।कोटा रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक अजय मीणा ने बताया कि जयपुर में हुई मीटिंग के बाद संभाग मुख्यालय से अयोध्या के लिए बस चलाने को लेकर परमिट के लिए निर्देश दिए गए थे। कोटा डिपो को रूट परमिट मिल गया है। कोटा से सीधा अयोध्या के लिए 2 बसें चलाई जाएगी। एक फरवरी से इसकी शुरूआत होगी। कोटा से सुबह 6 बजे होगी रवाना बस सुबह साढ़े 6 बजे कोटा रवाना होगी, जो सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे करीब अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कोटा के लिए रवाना होगी। कोटा से अयोध्या की दूरी 946 किमी है। यात्री को 1242 रुपया किराया लगेगा। *महिलाओं को राजस्थान बार्डर तक किराए में 50 फीसदी रियायत मिलेगी।

Top