नीमच :- शहर के सबसे बड़े समाज यादव महासभा के अध्यक्ष पद पर मनीष गोयल भारी बहुमत से विजयी हुई है। यादव महासभा के निर्वाचन अधिकारी, घनश्याम प्लास, मंगल मौर्य, यंशवत हरित मनोहर अंब, भंवर जंयत ने बताया कि यादव महासभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मनीष गोयल भारी बहुमत से विजय रहे । कुल 846 वोट पड़े थे, जिनमें मनीष गोयल को 704, महेश जेरिया को 34 और राधेश्याम व्यास को 48 मत मिले। मतदान के बाद भव्य जुलूस निकाला गया जो यादव मंडी, अम्बेडकर कॉलोनी और स्कीम नंबर- सात व और खारी कुआ क्षेत्र में भव्य रूप से निकला। इससे पहले सबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक यादव कम्युनिटी सेंटर पर मतदान प्रक्रिया चली और दिनभर हुए मतदान के बाद मतणना हुई। मतदान के दौरान समाजजनों ने उत्साह से भाग लिया और यादव महासभा अध्यक्ष पद पर मनीष गोयल को निर्वाचित किया।