logo

विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ की मंडल स्तरीय बैठक बालाजी मंदिर परिसर फुलपुरा मे सम्पन हुई.

Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर.)✍️✍️ फुलपुरा बालाजी मंदिर पर विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ को गति प्रदान करने के लिए कुकड़ेश्वर, रामपुरा और मनासा तीनो मंडल की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन एक साथ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामप्रसाद जी आंत्री माता (उज्जैन संभाग प्रभारी), रामनारायण जी बड़ोदिया (जिलाध्यक्ष) एवम लक्ष्मण जी पलासिया (जिला प्रभारी), एवम कुकडेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश धनगर एवं मोहन धनगर हतुनिया (महा मंत्री) एवं अन्य 2 मंडल अध्यक्ष और अन्य समानित अतिथि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें... जिसमे विमुक्त घुमंतू महासभा की नव नियुक्त कुकड़ेश्वर, रामपुरा और मनासा मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवं सम्मानित किया गया । और साथ ही रामनारायण जी धनगर बडोदिया (जिलाध्यक्ष) के द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय ज्ञानसिंह जी धनगर के नीमच जिले में 04/02/2024 के दौरे के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने एवम संगठन की आगे की गतिविधिया सदस्यता अभियान एवम मिस कॉल अभियान और विमुक्त घुमक्कड़ के प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप के आयोजन के बारे में अवगत करवाया एवं संगठन के उद्देश्य एवं संगठन की गतिविधियों को कैसे संचालित किया जाए इस विषय पर चर्चा लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चली । उक्त जानकारी समरथ धनगर (दवाला) हतुनिया (शोशल मीडिया प्रभारी मण्डल कुकडेश्वर ) के द्वारा दी गई

Top