logo

कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि मनाई

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन)✍️✍️ शहीद दिवस पर कांग्रेसजनों द्वारा रखा दो मिनट का मौन गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रृद्धांजलि निंबाहेड़ा 30 जनवरी, 2024 निम्बाहेड़ा में यहां कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मंगलवार को सुबह 11:00 बजे कांग्रेसजनों ने स्थानीय ज़िला अस्पताल परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें नमन कर गांधी जी का स्मरण किया शहीद दिवस के इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताएं मार्ग व आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया एवं महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राइवाल,जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पालिका पार्षद मनोज पारख, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, खाद्य व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशीष अग्रवाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,पालिका पार्षद शमशू कमर, रोमी पोरवाल,राजेश सांड,नितेश लोट, राधाकिशन गवारिया, पूर्व पालिका पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी, शांतिलाल लाडना एवं यू.एस.शर्मा,मोहम्मद अली भाई,बाबू खान मेव,प्रदीप मदानिया, कैलाश दुबे,शरीफुद्दीन मंसूरी,इम्तियाज अहमद,गुलशेर खान, ब्रह्मलाल उपाध्याय, लक्ष्मीलाल मोरवार, यश मंगनानी,नवीन धाकड़,आदित्य पहाड़िया,हीरालाल सोनी,चांदमल सोनावा, राहुल सुथार,आशुतोष टांक और कांग्रेस कार्यालय सहायक ज़ाकिर हुसैन तथा कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक महेश धूत ने किया।

Top