Neemuchhulchal नौजवानों और कई परिवारों को बर्बाद करने की भूमिका निभा रहे हैं सट्टेबाज, जिम्मेदारों का मौन और राजनीतिक संरक्षण आखिर कब तक करते रहेंगे जनता के साथ खिलवाड़- श्री चौधरी नीमच। नीमच जिला अफीम और वेश्यावृत्ति के चलते पूरे देश में कुख्यात तो है ही लेकिन पिछले कई वर्षों से यह सट्टेबाजों का गढ़ भी बना हुआ है। नीमच, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, रतनगढ़, सिंगोली, जावद, जीरन, नयागांव जैसे क्षेत्रों में पनप रहे सट्टेबाजों के खिलाफ खुलकर आंदोलन नहीं हुए जिसके चलते यह खुलेआम लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।* उक्त बात प्रेस क्लब जिला नीमच के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रेस नोट के माध्यम से कही उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी जिंदगी जीने की आशा करता है और इसी लालच में वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के रास्ते पर निकल पड़ता है। आम आदमी की इसी कमजोरी का बुरी तरह फायदा उठाते हैं सट्टेबाज, वर्तमान समय में जमाली के एम टी एफ ई की बात करें या क्रिकेट की बैटिंग करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली एप्लीकेशन की, सट्टा हमारे समाज में नासूर बन गया है। जो लोग इस हाई प्रोफाइल सट्टे से दूर है उनकी जिंदगी को बर्बाद करने के लिए छोटे शहरों और कस्बों में भी सट्टेबाज सक्रिय है। ताश पत्ती, घोड़ी दाना, मटका और भी न जाने क्या-क्या सट्टे के स्वरूप है जिन में फंसकर कई भोले भाले लोग अपनी दिनभर की कमाई इन सट्टे बाजों के चरणों में अर्पित कर जाते हैं और इन सट्टे बाजों का धंधा इतना फल फूल रहा है कि इनको सुरक्षा देने के लिए राजनेता और जिम्मेदार भी एक पैर पर खड़े रहते हैं। लेकिन अब समाज को इस दलदल से निकालना होगा वरना यह न जाने कितनी जिंदगियां लील देगा। नीमच वासियों के लिए प्रेस क्लब जिला नीमच हर समय तैयार है पिछले दिनों कुकड़ेश्वर में सट्टेबाजों के खिलाफ एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा था और पुलिस की सक्रियता के चलते राजनीतिक संरक्षण के बावजूद कुकड़ेश्वर के सट्टेबाज को अपने दुकानदारी बंद करना पड़ी। अगर कहीं पर भी सट्टेबाजी होते हुए दिखाई दे तो उसकी जानकारी प्रेस क्लब को दी जा सकती है। हम शासन प्रशासन स्तर पर सट्टे बाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे इसके लिए आप हमें 9425705260 नंबर पर फोन, मैसेज और व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।