नीमच-इनरव्हील मंडल 304 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती शशी शुक्ला भोपाल से 28 फ़रवरी मंगलवार को दोपहर इनरव्हील क्लब की आधिकारिक यात्रा पर नीमच आयेगीं । नीमच इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शोभा तोतला ,सचिव रागिनी-मुकेश कालरा ने जानकारी देते हुवे बताया ,मंडलाध्यक्ष क्लब द्वारा गोद लिये ग्राम केलुखेड़ा स्थित विद्यालय पर दोपहर 12.30 बजे पहुँचेगी स्वागत,स्कूल अवलोकन पश्चात क्लब द्वारा सत्र 2022-23 में अंचल में किये गये सेवा प्रक्लपो का अवलोकन करेगी ।शाम 7.30 बजे रोटरी सामुदायिक भवन पर सभी क्लब सदस्यों की उपस्थिति में स्वागत सम्मान समारोह क्लब द्वारा आयोजित किया गया है सभी इनरव्हील सदस्याओं से उपस्थित होने का अनुरोध ।