logo

हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के द्वितीय फाॅलोअप कैंप का हुआ आयोजन

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ फाॅलोअप कैम्प में 350 से अधिक रोगियों की हुई जांच निम्बाहेड़ा 1 फरवरी, 2024 राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व. श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया था। दस दिवसीय नैत्र शल्य चिकित्सा शिविर में जिन मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे। शिविर के द्वितीय फॉलअप कैम्प के दौरान गुरुवार को जिला चिकित्सालय में नेत्र एवं सर्जिकल विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को दवा एवं उचित परामर्श दिया गया। गत 25 दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में जिन रोगियों के आंखों के एवं सर्जिकल ऑपरेशन किये गये थे उनकी वापस दूसरी जाचं के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में एक दिवसीय फोलोअप कैम्प का आयोजन रखा गया। इसमें नैत्र चिकित्सक डॉ.सिद्धेश गर्ग एवं उनकी टीम द्वारा गुरुवार को 350 से अधिक नैत्र एवं सर्जिकल रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य संबधित जानकारी, आंखो की सुरक्षा के लिए आवश्यक सलाह, दवाइयां एवं उचित परामर्श दिया। द्वितीय फॉलोअप कैंप के दौरान यहां जिला चिकित्सालय में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं फाचर अहिरान सरपंच विक्रम अहीर,विष्णु मीणा,राहुल सुथार, आशुतोष टांक एवं कांग्रेस कार्यालय सहायक ज़ाकिर हुसैन आदि ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और सेवाएं दी।

Top